शहर टीआई चौहान की खुले में मीट बिक्री पर कार्रवाई
भिण्ड, 14 दिसम्बर। शहर में जगह-जगह खुले में बेचे जा रहे मीट के खिलाफ शहर कोतवाली टीआई प्रवीण चौहान ने अभियान चलाया है। जिसके चलते गौरी किनारे खुले में बिक्री हो रही मीट दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की।
शनिवार को शहर कोतवाली टीआई प्रवीण चौहान अपने दल के साथ नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान गौरी सरोवर के किनारे मीट मण्डी में पहुंचकर खुले में बेच रहे मीट पर रोक लगाई। साथ ही पांच दुकानदारों का सामान जप्त कर हजार-हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। जब्त किए सामान को नगर पालिका भिण्ड के सुपुर्द कर दिया गया है। टीआई प्रवीण चौहान ने दुकानदारों को हिदायत दी और कहा कि किसी को भी खुले में मीट और अध्डे बेचने की इजाजत नहीं है।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने खुले में अण्डे और मीट के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत शनिवार को सिटी टीआई प्रवीण चौहान ने चिन्हित स्थानों पर भ्रमण किया। इस दौरान गौरी किनारे दुकानदार खुले में मीट बेचते नजर आए। सिटी टीआई चौहान ने दुकानदारों से सख्त लहजे में कहा कि कोई भी दुकानदार खुले में मीट का विक्रय नहीं कर सकता। हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी दुकानदार खुले में मीट बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिटी टीआई की कार्रवाई से मीट बेचने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया है।
काफी समय से लोग थे परेशान
गौरी किनारे संचालित मीट मण्डी में खुले में मीट बेचने की वजह से लोग काफी दिनों से परेशान थे, गौरी किनारे कई देवी देवताओं के मन्दिर हैं जिन पर दर्शन के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी। जिसको लेकर टीआई चौहान ने खुले में मीट बिक्री न करने के लिए सख्त हिदायत दी है।