भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति ने पिलाई दवा

भिण्ड, 08 दिसम्बर। संस्था भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत बस स्टैण्ड भिण्ड और वार्ड क्र.22 में बूथ के दिन दो बूंद दवाई पिलाने मे सहयोग प्रदान किया। सभी जन-मानस से आह्वान किया कि जन्म से पांच वर्ष तक कोई बच्चा दवाई पीने से बंचित नहीं रहे। संस्था के कार्यकर्ता सरिता चौहान, अजय कुमार ने सराहनीय योगदान प्रदान किया।

मेहगांव में तीन दिवसीय पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

मेहगांव नगर में तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिसंबर से चलाया जा रहा है। बीएमओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि पोलियो बच्चों में आजीवन दिव्यांगता पैदा करता है, यह बहुत कष्ट प्रद बीमारी रही है, इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। वैक्सीन से ही बच्चे और भावी पीढियां सुरक्षित रहती हैं। पोलियो को जड से खत्म करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव में बूथ का शुभारंभ किया गया। जिसमें मेहगांव एसडीओपी संजय कौच्छा, पत्रकार महेश चौधरी एवं जलज त्रिपाठी द्वारा इस तीन दिवसीय अभियान के चलते जन्म से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर दूध का शुभारंभ कराया इन दिन बूथों पर जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। नगर वासियों से अनुरोध है कि अपने नवजात बच्चों से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाएं, जिससे भविष्य में पोलियो से पूर्ण मुक्ति मिल सके।