मालनपुर में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

भिण्ड, 08 दिसम्बर। मालनपुर नगर परिषद क्षेत्र में रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड क्र.12 की पार्षद मीना संजू शर्मा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मालनपुर नगर परिषद क्षेत्र की लगभग 20 हजार की आबादी में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, पूरे गोहद क्षेत्र में 52 हजार बच्चों को दवा पिलाने की योजना बनाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पहले दिन बूथ स्तर पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी, जबकि अगले दो दिनों तक विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। अभियान का उद्देश्य पोलियो जैसी बीमारी को जड से खत्म करना है।
इस अवसर पर पार्षद मीना संजू शर्मा ने माता-पिता से अपील करते हुए कहा, कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्थानीय निवासियों ने भी इस अभियान का स्वागत किया और इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम में बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिनमें स्थानीय नागरिक, स्वास्थ्य कर्मी और जनप्रतिनिधि शामिल थे। यह अभियान क्षेत्र में पोलियो उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।