बिजली बकायादारों पर बिजली कंपनी सख्त, 6 करोड वसूली के लिए कुर्की और खाते होल्ड कराने की तैयारी

भिण्ड, 08 दिसम्बर। मालनपुर और भिण्ड क्षेत्र में बिजली वितरण कंपनी ने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 6 करोड रुपये की बकाया राशि वसूलने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने बडे बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर दी है और चेतावनी दी है कि बकाया राशि न चुकाने पर बैंक खाते होल्ड कराए जाएंगे और संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कंपनी ने 20 बडे बकायादारों की सूची तैयार कर नगर के प्रमुख स्थानों पर चस्पा की है। इन बकायादारों पर कुल 3.52 करोड रुपए से अधिक का बकाया है, जो नगरीय क्षेत्र के कुल 5 करोड रुपये के बकाए का बडा हिस्सा है। बकायादारों के नाम नगर के मुख्य स्थानों जैसे मालनपुर चौराहा और हरीराम की कुइया चौराहा पर होर्डिंग्स के जरिए सार्वजनिक किए गए हैं।
बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक हरीश मेहता ने बताया कि लगातार नोटिस और चेतावनियों के बावजूद बकाया राशि जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनमें बैंक खातों का परिचालन रोकने, संपत्ति कुर्क करने और बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज करने जैसे कदम शामिल हैं। यदि उपभोक्ता कनेक्शन काटे जाने के बाद उसे दोबारा जोडने की कोशिश करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगरीय क्षेत्र में कंपनी का 5 करोड रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में एक करोड रुपए का बकाया है। कंपनी ने सीएमडी स्तर से वसूली को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। इस अभियान के तहत कनेक्शन काटने और तुरंत बकाया चुकाने पर पुन: कनेक्शन जोडने की प्रक्रिया भी लागू की है।
संपत्ति कुर्की और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान
यदि उपभोक्ताओं ने बकाया राशि चुकाने में देरी की तो उनकी स्थाई और अस्थाई संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही, न्यायालय के माध्यम से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कंपनी का मानना है कि सार्वजनिक नामकरण और सख्ती से बकाया वसूली में मदद मिलेगी।
बिजली वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बकाया राशि जल्द से जल्द जमा करें। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि भुगतान में और देरी हुई तो कंपनी मजबूरन कानूनी कदम उठाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड सकता है।