-दबोह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
भिण्ड, 13 अक्टूबर। दबोह कस्बे में अनुराग बघेल नामक युवक को दबंगों ने लाठी डंडों के साथ बुरी तरह मारा, बेहोश अवस्था में छोडा कर भाग निकले अपने ऊपर हुए अचानक हमले से अनुराग बघेल के शरीर में गंभीर चोटे आई है। इतना ही नहीं दबंगों ने अनुराग बघेल के पास देशी कट्टा रखकर पुलिस को सूचना भी दी, जिसके बाद पुलिस अनुराग बघेल को थाने उठा लाई थी। बाद में अनुराग बघेल ने दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा को अपनी चोटों के निशान दिखाए और हकीकत बताई, तब थाना प्रभारी ने दबंगों के खिलाफ गंभीर मामलों में प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार अनुराग पुत्र ज्ञानसिंह बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी बिजलीघर मोहल्ला दबोह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को रात करीब नौ बजे दबोह बाजार में अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था, तभी रास्ते में मेरी गाडी रोकी और मुकेश, संतोष कुरचानिया, जीतू, नीतू पाठक ने मुझे लाठी डंडों से मारा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने अनुराग बघेल की रिपोर्ट पर मुकेश कुरचानिया, संतोष कुरचानिया, जीतू और नीतू पाठक के खिलाफ धारा 126 (2), 115(2), 351(2), 296, 3(5) डीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यहां बता दे कि पूर्व में पांच अक्टूबर को इसी तरह दबोह में दिन दहाडे दुग्ध डेरी के पास सीतु पाठक का अपहरण कर उसे भी बहुत बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा रोड पर छोड कर भाग खडे हुए थे। उस मामले के आरोपी को पुलिस अभी तक नहीं पकड पाई है, जबकि ऐसी ही बारदात कल रात में घटित हो गई है। अब देखना होगा को पुलिस इन आरोपियों को पकडने में सफल होती है कि नहीं, यह समय बताएगा।