छत के रास्ते घर में घुसे, महिला-पुरूष समेत बच्चे सोते रहे
भिण्ड, 13 अक्टूबर। जिले के अमायन थाना इलाके के सिंध खेरिया गांव में अज्ञात चोरों ने घर पर धाबा बोला। चोर घर के अंदर से नगदी समेत सोने के आभूषण चोरी करके ले गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अमायन थाना प्रभारी वैभव तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंध खेरिया गांव में रहने वाले देवेंद्र पुत्र सोबरन सिंह चौहान का मकान गांव से बाहर है। देवेन्द्र के मकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना साधते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के अंदर छत के रास्ते घुसे। इस समय घर की महिला कमरे में बच्चों के साथ सो रही थी। वहीं पुरुष घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई पर सो रहा था। अज्ञात चोर सीधे उसे कमरे में जाकर पहुंचे जहां सोने चांदी के जेवर व नगदी अलमारी में रखे हुए थे। चोरों ने जिस कमरे में महिला सो रही थी उसकी बाहर से कुण्डी लगाई और दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला खोलकर सोने की अंगूठी, चांदी की पायल समेत अन्य जेवर व नकदी 15 हजार चोरी कर ले गए।
जब महिला सुबह पांच बजे जागी तो उसने कमरे के गेट की कुंडी बंद पाई, उसने आवाज लगाकर अपने पति को जगाया। पति ने आकर दरवाजा खोला तो संदेह होने पर घर के अंदर देखा तो चोरी की वारदात होना पाया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। अमायन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।