अलग-अलग स्थानों पर तीन युवकों की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 13 अक्टूबर। जिले के देहात थाना क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध परिस्थति में एवं दूसरे की आरटीए हेड इंजरी से मौत हो गई। वहीं मालनपुर थाना क्षेत्र में सीजी पावर कम्पनी में ड्यूटी के दौरान कान में दर्द होने से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को महेश पुत्र हजूरी नरवरिया उम्र 51 साल निवासी ग्राम सोनपुरा थाना पावई ने सूचना दी रेलवे फाटक के आगे मुडियाखेरा पर राजू पुत्र सोबरन नरवरिया उम्र 40 साल निवासी लालकपुरा थाना जैतपुर जिला आगरा उप्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं देहात थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविन्द नगर निवासी युवक सोनू गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता की शनिवार को आरटीए हेड इंजरी से मौत हो गई। उधर मालनपुर थाना पुलिस को गोविन्द पुत्र धन्ना जाटव उम्र 40 साल निवासी बजरंग कॉलोनी, थाना देहात, शिवपुरी ने सूचना दी कि शुक्रवार को उसके छोटे बुद्धराज जाटव का सीजी पावर कंपनी मालनपुर में कार्य करते समय कान में बहुत तेज दर्द हुआ। उसे सुपर वाईजर सतीश सिंह एम्बूलेंस द्वारा बिरला अस्पताल ग्वालियर ले गए। जहां चिकित्सक ने बुद्धराज को मृत घोषित कर दिया।