कार की टक्कर से युवक घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 13 अक्टूबर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत सिलोली मोड के सामने पोरसा-गोरमी रोड पर कार ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कार चालक के विरुद्ध धारा 281,125ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कुल्दीप पुत्र नरेश सिंह भदौरिया उम्र 27 साल निवासी ग्राम परोसा ने पुलिस को बताया कि गत चार अक्टूबर को उसका भाई अजीत भदौरिया पैदल कहीं जा रहा था, तभी सिलोली मोड के सामने पोरसा-गोरमी रोड पर कार क्र. बी.एच.23 डी.5057 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए अजीत को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।