भिण्ड, 11 अक्टूबर। वामपंथी जनसंगठनों के पदाधिकारियों ने मालनपुर में बैठक कर 16 अक्टूबर को जन समस्याओं को लेकर सुबह 11 बजे से श्रीराम धर्मकांटे से जुलूस निकाल कर नगर परिषद कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जिसमें परिषद क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गलियों को दुरुस्त करने कारखानों में स्थाई रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने कारखाना लगाते समय जिन किसानों की जमीन एक्वायर की गई थी। उनके परिवार जनों को स्थाई रोजगार देने सहित अन्य मांगों को गंभीरता से उठाने फैसला किया गया। इस मौके पर सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा, हरगोविन्द जाटव, श्रीलाल माहौर, लायकराम कुशवाह, किसान सभा से बीरेन्द्र सिंह कुशवाह, नारायन शर्मा, जनवादी महिला समिति से विमला कुशवाह, जनवादी नौजवान सभा से नगर महासचिव विनोद गौड, अध्यक्ष आकाश धाकड, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।