– शा. महाविद्यालय आलमपुर में व्याख्यान माला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित
भिण्ड, 11 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय आलमपुर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान माला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजा से हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा ने कहा मानसिक बीमारियों का हल हमारी पुरानी भारतीय ज्ञान परंपरा में है। हम अपनी पौराणिक कथाओं कहानियों एवं देवी आराधना द्वारा भी मन को शांत रख सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनिल चौधरी ने कहा कि हमें छोटी-छोटी बातों पर मानसिक संतुलन नहीं खोना चाहिए। और संयम रखना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे प्रो. भगवान सिंह निरंजन ने कहा कि जैसे शारीरिक स्वास्थ्य का हम ध्यान रखते हैं। उसी तरह मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। भारतीय ज्ञान परंपरा में ध्यान एवं अध्यात्म द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखते थे। यही कारण है कि विश्व के अमीर लोग जब मानसिक परेशानियों से ग्रस्त हो जाते हैं। तो वह भारत में आकर ध्यान और अध्यात्म की शरण लेते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंदाकिनी शर्मा ने एवं आभार व्यक्त डॉ. अब्दुल ईशाक ने किया। व्याख्यान के पश्चात निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।