– भाविप द्वारा गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 11 अक्टूबर। छात्र जीवन चुनौतियों को स्वीकार करने का जीवन है और जो इन चुनौतियों को स्वीकार कर उन पर सफल हो पाता है वही छात्र स्वयं के साथ अपने गुरू का नाम स्वर्णिम अक्षरों में चिरस्मरणीय बना देता है। गुरू वही है जो शिखर पर ले जाए। यह उदगार भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की श्रंखला शा. उमावि ग्राम उदोतगढ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केजी शर्मा ने व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य इंद्रपाल सिंह नागर, रेखा भदौरिया व अश्वनी दण्डोतिया मंचासीन रहे।
उन्होंने रामकृष्ण परमहंस व उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद, आचार्य चाणक्य के शिष्य चंद्रगुप्त मौर्य एवं इसी विद्यालय के छात्र इंस्पायर अवार्ड विजेता दीपक का उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे इन सभी अपने कठिन परिश्रम अनुशासन व गुरू की शिक्षा से अपने साथ अपने गुरुओं का नाम भी रोशन किया ऐसे ही आप सभी प्रयास करें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि अच्छी आदतें अपनानी चाहिए। बुजुर्गों का सम्मान करना सीख लेना चाहिए। मधुर वाणी का महत्व समझ लेना चाहिए। नशीली चीजों से परे रहना चाहिए । शारीरिक एवं मानसिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थी जीवन संपूर्ण जीवन का स्वर्णिम काल है, इसमें अनेक प्रकार के प्रलोभन आते हैं जिनसे सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
शाखा अध्यक्ष कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्कार प्रकल्प के तहत गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों में गुरुजनों व माता-पिता के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना है। कार्यक्रम में विद्यालय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी शत्रुघ्न सिंह, रक्षा मिश्रा, संध्या, शिवाकांत, योगेश, राघवेन्द्र, रौनक मिश्रा, रौनक को अतिथियों ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय से ओलंपियाड में इंस्पायर अवार्ड विजेता दीपक को भी प्रमाण पत्र, मैडल व शील्ड से सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार से नामांकित शिक्षक उदित नारायण दीक्षित, प्रदीप सिंह जादौन, मनोज कुमार कौशल को माल्यार्पण कर आगामी शिक्षक सम्मान हेतु नामांकित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव राजमणि शर्मा एवं आभार रेखा भदौरिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।