एसआरएफ फाउण्डेशन के सहयोग से छात्रों ने एण्डोरी थाने का किया एक्सपोजर विजिट

भिण्ड, 11 अक्टूबर। एसआरएफ फाउण्डेशन भिण्ड द्वारा संचालित रूरल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत वोकेशनल एजुकेशन को बढावा देने के उद्देश्य से एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय हाईस्कूल एण्डोरी के छात्रों ने पुलिस थाना एण्डोरी का विजिट किया। विजिट के दौरान आरक्षक दिनेश तोमर ने छात्रों को पुलिस थाने का अवलोकन करवाया, जहां उन्हें महिला बंदी गृह, पुरुष बंदी गृह, शस्त्रालय, रेडियो ट्रैकिंग सिस्टम, पूछताछ केन्द्र और मालखाना के बारे में बताया गया।

इसके अलावा सब इंस्पेक्टर परशुराम अहिरवार ने छात्रों को पुलिसिंग प्रणाली और संरचना के बारे में चर्चा करते हुए अपराध शाखा, सुरक्षा शाखा, यातायात शाखा, आपातकालीन सेवाएं और हेल्पलाइन नंबर तथा एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। इसी के साथ छात्रों को अपराध और सुरक्षा के बारे में जागरूक कर जिम्मेदार नागरिक और सामाजिक सुरक्षा की भावना विकसित करते हुए समाज में सकारात्मक योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने एसआरएफ फाउण्डेशन व छात्रों की प्रशंसा करते हुए छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा और ज्ञान ही आपके भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। आप सभी देश के भविष्य हैं और आपकी सफलता से ही देश की प्रगति होगी। विजिट के दौरान प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र तोमर, रजत चौहान एवं दिनेश तोमर, एसआरएफ फाउण्डेशन से कार्यक्रम सहयोगी रामलखन, विद्यालय शिक्षक सुभाष कुशवाह, रामदीन धाकड, आकाश सहित 36 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।