मद्यनिषेध सप्ताह के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 10 अक्टूबर। शासकीय महाविद्याद्यालय मौ में मद्यनिषेध सप्ताह के समापन समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके अंतर्गत एक शराब निषेध रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में नशामुक्ति के प्रति जागरुकता फैलाना और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखने के लिए प्रेरित करना था।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और अच्छी जीवनशैली को अपनाना चाहिए। नशा व्यक्ति और समाज दोनों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को समाप्त कर देता है। नशा के आदी व्यक्ति का परिवार भी परेशान रहता है। परिवारीजनों को मानसिक तनाव रहते हैं, परिवार आर्थिक संकट झेलते हैं। इसके समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव पडते हैं। उन्होंने युवाओं को शपथ ग्रहण कराई, जिससे वे विशेष रूप से नशे से दूर रहें और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। शपथ में यह संकल्प लिया गया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने परिवार, समाज को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। समाज में नशे के प्रति जागरुकता ऐसी फैलाएंगे कि नशामुक्त वातावरण संभव बनाएंगे। किसी भी स्थिति में नशे का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पीयूष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर कविता पाठ प्रतियोगिता में पारुल प्रथम, नैंसी यादव द्वितीय और नीतेश तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर आस्था जैन आशीष शिवहरे, पारुल जैन, नेहा यादव, माधुरी जैन, शिवानी यादव, नैंसी यादव, शिवेन्द्र, यशवीर आदि ने सक्रिय सहभागिता की।