– भाविप का गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 04 अक्टूबर। भारत विकास परिषद द्वारा गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम यह संस्कार उन्मुख कार्यक्रम है। उन्होंने गुरू शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि गुरू ब्रह्मा, गुरू विष्णु, गुरुदेवो महेश्वर: गुरू साक्षात् परब्रह्म, तस्माएश्री गुरुवे नम:।। संस्कृत श्लोक से बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि अर्थात गुरू ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति है। गुरू को यहां सर्वोच्च सर्वशक्तिमान के रूप में जाना जाता है। गुरू परब्रह्म है जो प्रकाश के मार्ग की ओर ले जाता है। उनकी शिक्षाएं असीम हैं और अज्ञानता को नष्ट करता है। यह बात भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा रेड रोज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कमाण्डेंट रविन्द्र दीक्षित ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. डीके शर्मा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में अनिल शर्मा के अलावा प्राचार्य ज्योति सोनी, कमलेश सेंथिया, जयप्रकाश शर्मा, वीरेन्द्र जोशी एवं गणेश भारद्वाज मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. डीके शर्मा ने कहा कि हमें जीवन में लक्ष्य बनाकर कार्य करना चाहिए, जब भी हम या लक्ष्य बनाएं तो यह जरूर ध्यान रखें कि हम उसे लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर रहे हैं जब हम लक्ष्य के रूप कार्य करते हैं तो जीवन में हम जरुर सफल होते हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि परिषद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करके चलने वाली तथा सेवा व संस्कार से ओत-प्रोत सामाजिक संस्था है, जिसका मुख्य कार्य मानव जीवन के सभी आयामों का सर्वांगीण विकास करना है, भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों एवं गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के वारे में अवगत कराया। गणेश भारद्वाज ने सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार, शहर के साथ ही देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। शाखा अध्यक्ष कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि कि भारत विकास परिषद की पूरे देश में 1400 से अधिक शाखाओं के साथ सेवा व संस्कार के प्रकल्प में कार्यरत है। शाखा द्वारा अनेकों सेवा कार्य किये साथ ही परिषद प्रतिवर्ष पौधारोपण, रक्तदान, शिक्षक सम्मान, स्वास्थ्य शिविर जैसे अनेक प्रकल्प पर कार्य करती है। कार्यक्रम का संचालन राजमणि शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य ज्योति सोनी ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पावनी शर्मा, दिव्यांश शर्मा, आदित्य यादव, शिवांश श्रीवास, नम्रता बरुआ, जीविका सिंह, आकृति भारद्वाज, नीलम शर्मा, सृष्टि शर्मा, रजनी तोमर, टीना शाक्य, रिया यादव, स्नेहा शर्मा को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया। साथ ही आगामी शिक्षक सम्मान हेतु विद्यालय परिवार से शिक्षिका राजुल चौहान एवं तान्या भदौरिया को नामांकित कर सम्मानित किया तथा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी को सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ दिलाई व राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक/ शिक्षकाओं सहित दो सेकडाछात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।