– दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 13 अक्टूबर। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत अटरे में माता विसर्जन के दौरान दो आरोपियों ने महिला के साथ छेडखानी कर मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 74, 115(2), 03(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अटेर निवासी 32 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार को माता विसर्जन के दौरान आरोपीगण अन्नू एवं शिशुपाल भदौरिया निवासी गोरमी ने शाला के पास अटेर में उसके साथ छेडखानी कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों उसकी मारपीट कर दी।