एक बाइक, चार मोबाइल, बारह हजार की नगदी जब्त
भिण्ड, 20 अक्टूबर। जिले में जुआरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अटेर पुलिस ने बलारपुरा में खेल रहे जुआ के फड़ पर दविश देकर पांच जुआरियों को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बलारपुरा में जुआ का फड़ लगे होने की सूचना मुखबिर के जरिए अटेर पुलिस को मिली, तदुपरांत पुलिस बल ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगाते शखावत अल्ली पुत्र मुरादी झा निवासी बलारपुरा, नागेन्द्र पुत्र राजवीर यादव कटेलन का पुरा, वीरेन्द्र पुत्र सरमन सिंह लोधी निवासी बलारपुरा, करू पुत्र शिवचरण शर्मा निवासी जम्होरा एवं संतोष निवासी रामप्रकाश शर्मा निवासी बलारपुरा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार लिया तथा दो मौके से भाग निकले। पुलिस ने फड़ की तलाशी तो 12 हजार रुपए की नगदी तथा एक ताश की गड्डी व एक मोटर साइकिल तथा चार मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने सभी जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।