नगर पालिका द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली

– पूर्व राज्यमंत्री सुनील बाल्मीकि ने दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 21 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाडे के तहत नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा शनिवार को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से जिला चिकित्सालय तक स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसको पूर्व राज्यमंत्री सुनील बाल्मीकि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता, एक किनारा स्वच्छ रहे भिण्ड हमारा के नारे के साथ पैदल मार्च करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के प्राचार्य पीसी चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर, रोसेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज गुर्जर, नरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।