भिण्ड, 21 सितम्बर। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ अभियान के तहत मुख्य नपा अधिकारी दबोह प्रमोद बरुआ के निर्देशन मे नगर परिषद दबोह ने नगर में सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत हिमांशु कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को गलियों और नालियों की साफ सफाई के बारे में समझाया गया।
इस दौरान उपयंत्री हरिप्रताप कुशवाह ने बताया कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि किसी भी सार्वजनिक जगह पर गदगी न फैलाएं, घर का गीला और सूखा कचरा डोर-टू-डोर आने वाले कचरा वाहन में ही डालें। कचरा यहां-वहां न फैंके तथा किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर गंदगी न करने दें। इस दौरान उपयंत्री ने हिमांशु कॉन्वेंट स्कूल के छात्राओं एवं अध्यापिकाओं कोस्वच्छता रखने हेतु अवगत करवाकर शपथ दिलवाई।
स्वच्छता प्रभारी अभय समाधिया ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने घरों को स्वच्छ रखें तथा अपने माता-पिता को भी स्वच्छता रखने हेतु जागरुकत करें। ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें, नगर में भी सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान शाखा प्रभारी राघवेन्द्र भदौरिया, सफाई दरोगा राकेश रजक, प्रदीप चौधरी, अभय समाधिया, विद्यालय संचालक रीता-अनुरुद्ध मुदगल सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।