भिण्ड, 18 सितम्बर। नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्याओं से निजात दिलाते हुए सबसे पहले वार्ड क्र.19 में बार काउंसिल के अध्यक्ष विनीत मिश्रा के मोहल्ले में पानी भर रहा था, जहां पूर्व आयोग अध्यक्ष सुनील वाल्मीकि एवं विनीत मिश्रा, अन्य लोगों ने जल निकासी कराई। वार्ड क्र.चार में उपेन्द्र राजौरिया का कॉल आया कि हमारे घर अन्य लोगों के यहां में पानी भर रहा है, जहां तुरंत जेसीबी पहुंचाई गई। गौरी के मुख्य मार्ग, बाल्मिक मन्दिर के पीछे पानी का निकास किया, जिसका तेज बहाव गौरी का नाले में जाने लगा। इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी मिंटूसिंह, जेसीबी चालक पवन अन्य लोग मौजूद रहे।