भिण्ड, 17 सितम्बर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद के अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मंगलवार को भाजपा नेता केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा 15 सितंबर को सार्वजनिक एवं 16 सितंबर को इन्दौर में उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर गोहद थाने पर आवेदन दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद के अध्यक्ष आशीष गुर्जर, गणेशराम शर्मा, टोनी मुदगल, साबू खान, रमजानी खान, कैलाश माहौर, पिंकी उच्चाडिया, सतीश गुर्जर, गौरव कोहली, महेश कौशल, कैलाश जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।