भिण्ड, 08 सितम्बर। बरोही थाना पुलिस ने चार व्यक्तियों द्वारा युवक को अवैध हथियार दिखाकर रंगदारी दिखाने और हवाई फायर कर दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गत तीन सितंबर को फरियादिया लौंगश्री नरवरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके लडके राजू नरवरिया पर चार व्यक्तियों ने अवैध हथियार दिखाकर रंगदारी की नीयत से हवाई फायर किया। जिस पर बरोही थाने में अपराध क्र.104/24 धारा 296, 125, 351(3), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उनके सभी संभावित स्थानों एवं रिश्तेदारों के यहां दविश दी गई। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर से एक आरोपी गोलू उर्फ अजय पुत्र गंगासिंह नरवरिया निवासी ग्राम पुर को राधारानी होटल ग्राम पिडौरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर की अधिया, 315 बोर का खाली खोखा व एक टीवीएस राइडर मोटर साइकिल आरोपी के घर से जब्त कर अपराध में धारा 25(1-बी)ए आम्र्स एक्ट का इजाफा किया गया।