शिक्षक श्रीवास्तव का विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 08 सितम्बर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम डडुआ में उच्च प्रभार पद पर पदस्थ शिक्षक अनिल श्रीवास्तव का रविवार को विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें स्टाफ के साथियों ने विदाई दी। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य जेआर निराला ने सभी शिक्षकों के साथ मां सरस्वती का पूजन व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदुपरांत विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने अनिल श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रधान अवधेश खेमरिया ने कहा कि हम दोनों ने एक अक्टूबर 2003 को विद्यालय में एक साथ ज्वाइन किया ओर एक-दूसरे के सहयोग से 21 साल का सेवाकाल पूरा किया। एक ओर मेरे कनिष्ठ साथी उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं, वहीं दूसरी ओर उनके बिछडने की दुखद बेला है जो आजीवन यादगार रहेगी। संकुल प्राचार्य दबोह निराला ने गुरू के त्याग और समर्पण के बारे में कहा कि शिक्षक अपने शिष्य रूपी नन्हे पौधों को कर्मठता और परिश्रम से पोषित कर कल्पवृक्ष के रूप में पल्लवित करता है और समाज में सम्मानित होता है। शिक्षक अनिल श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में अपने सारे दायित्वों को निभाया है। वो सदैव स्मरणीय रहेंगे। पालकों की ओर से अरविन्द सिंह कौरव ने अपने उदबोधन में कहा कि अनिल मेरे वरिष्ठ सहपाठी होकर बचपन से ही होनहार व योग्यताओं के धनी रहे उनके शिक्षित छात्र-छात्राएं सामाजिक क्षेत्रों में मिशाल कायम करें।
अंत में शिक्षक अनिल श्रीवास्तव ने अपने 21 वर्षीय कार्यकाल का वर्णन करते हुए बताया कि जब मैं पहली बार अपने पिताजी के साथ विद्यालय पहुंचा तो यहां के पालकों से परिवार जैसा प्रेम मिला, जबकि तत्कालीन समय में संसाधनों की कमियां थीं, दस्यु पीडित क्षेत्र होने के बाबजूद शिशु जैसी सुरक्षा मुझे मिली जो आजीवन विस्मारणीय रहेगा। कार्यक्रम में प्रस्तुत छात्र-छात्राओं के विदाई गीतों ने माहौल गमगीन कर दिया, जिससे उपस्थित जनों की भी आखें भर आईं। कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल समन्वयक जेपी कुशवाह किया। कार्यक्रम में शिक्षक रमेश कौरव, रामप्रकाश वर्मा, मनोज सविता, कमलेश झा, मारपुरा शाला प्रभारी निर्भय कौरव, सुधीर उदेनियां, रामनरेश राठौर, दीपक कौरव, लखनलाल कुशवाह, साथी शिक्षकों ने भी अनिल श्रीवास्तव को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।