पेंशनर के परिजनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाने की मांग

– गोहद में विद्युत मण्डल पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित

भिण्ड, 08 सितम्बर। मप्र विद्युत मण्डल पेंशनर एसोसिएशन शाखा गोहद की मासिक बैठक रविवार को संकट मोचन हनुमान मन्दिर खिरकिया मोहल्ला गोहद में आयोजित को गई। जिसकी अध्यक्षता शाखा गोहद के अध्यक्ष उदय सिंह तोमर ने की। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विभाग का ध्यानाकर्षण करने एवं कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष उदय सिंह तोमर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि पेंशनर कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से शीघ्र प्रदाय किया जाए और परिवार के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पेंशनर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 15 प्रतिशत एवं 79 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ दिया जाए। उन्होंने छत्तीसगढ राज्य की सहमति की धारा 49(6) को समाप्त किया जाने की मांग की। बैठक में पेंशनर एसोसिएशन शाखा भिण्ड के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा, शाखा भिण्ड से एसएस तोमर, कामता प्रसाद कटेरिया, मथुरा प्रसाद श्रीवास्तव, रमेश रजक, मुन्ने खां, मुन्नालाल राठौर, विश्राम सिंह, हरकिशन आदि लोग उपस्थित रहे।