– आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 08 सितम्बर। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ईंगुरी में रंजिश के चलते आधा दर्जन आरोपयों ने दो भाईयों को कट्टे से गोली मार दी, जिससे वे दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सचिन पुत्र हवलदार सिंह भदौरिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम ईंगुरी ने पुलिस को बताया कि शनिवर की दोपहर में पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण छोटेसिंह, रामसेवक सिंह, जगदीश सिंह, राजशेखर सिंह, अवधेश सिंह एवं रामबहादुर सिंह भदौरिया निवासी ग्राम ईंगुरी फरियादी के नदी वाले खेत पर आए और एकराय होकर फरियादी सचिन भदौरिया एवं उसके भाई कुंवर सिंह उर्फ छोटू भदौरिया उम्र 27 साल को कट्टे से गोलियां मारीं, जो फरियादी के बांए कंधे में एवं उसके भाई के गले व सिर में लगी, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने दोनों भाईयों को उपचार हेतु ग्वालियर रैफर कर दिया।