सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में आचार्य सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 05 सितम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिशु मन्दिर आलमपुर के प्राचार्य संजय कुमार मकडारिया तथा विद्यालय में अध्यापन कराने वाले आचार्य बंधुओं व दीदियों का विद्यालय संचालन समिति के उपाध्यक्ष नवलकिशोर मिश्रा, सचिव सुरेन्द्र सिंह कौरव द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य गण मौजूद थे।