– सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का किया प्रदर्शन
– आंगनबाडी केन्द्रों पर नन्हे बच्चे श्रीकृष्ण-राधा की वेशभूषा में सजे
– कलेक्टर, एडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों का किया उत्साहवर्धन
भिण्ड, 26 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सोमवार को भिण्ड जिले के सभी शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों/ महाविद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए गए। राधाकृष्ण के रूप में सजे बालक-बालिकाओं ने श्रीकृष्ण की प्रेरणादाई कहानियां सुनीं। साथ ही बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से रूबरू कराया गया। स्कूलों में मटकी फोड प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा कृष्ण और राधा से संबंधित भजनों पर नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
आंगनबाडी केन्द्रों पर नन्हे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण कर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने शा. एमएलबी कन्या स्कूल भिण्ड, अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने शा. उमावि सर्वा एवं सभी अनुविभागीय अधिकारियों ने अपने क्षेत्र के स्कूलों में आयोजित जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम में पहुंच बच्चों का उत्साहवर्धन किया।