– शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में धूमधाम से मना जन्माष्टमी पर्व
भिण्ड, 26 अगस्त। शासन के निर्देशानुसार रविवार को शहर के एक्सीलेंस स्कूल भिण्ड में छात्रों और शिक्षकों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी आरती कर किया गया। छात्र-छात्राओं ने कृष्ण लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजनों की प्रस्तुतियां दीं। छात्रा अंशिका मिश्रा ने श्रीकृष्ण बनकर गीता संदेश सुनाया और वहीं करिश्मा नरवरिया ने बंशी की धुन पर राधा के वेश में नृत्य किया। वंशिका, प्रतीक्षा, कृषिका, ओम राठौर और करिश्मा ने सुंदर भजन सुनाकर सबका मन मोह लिया। छात्र अभिनव सिंह भदौरिया द्वारा श्रीकृष्ण के जीवनवृत्त और उनकी शिक्षाओं पर बहुत ही सार्थक और प्रेरक उदवोधन दिया गया, इसी क्रम में श्याम शर्मा, शिवांश और सुमित शर्मा ने भी स्पीच दी। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विषयों पर शिक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रीति व्यास, सत्यभान सिंह भदौरिया, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, धीरज सिंह गुर्जर, यतीन्द्र कुमार शर्मा ने प्रेरक व्याख्यान दिए।
इस अवसर पर प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन शिक्षाओं और प्रेरणाओं से भरा है, भगवान श्रीकृष्ण ने संसार को प्रेम और भाईचारे के साथ मानवता का संदेश दिया है। हमें हर परिस्थिति में कर्म करते रहना चाहिए, उसके अनुसार फल अवश्य मिलेगा। इस प्रकार के आयोजनों से हमें अपनी सनातन संस्कृति को समझने और उसे जीवन में उतारने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंशिका मिश्रा ने एवं आभार एनएसएस प्रभारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने व्यक्त किया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।