जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 26 अगस्त। जन अभियान परिषद और किशोरी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में जन्माष्टमी के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध कवियों ने अपनी कृतियों से भगवान कृष्ण को याद कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कवि सम्मेलन में रामकुमार पाण्डे, तान्या श्रीवास, प्रदीप वाजपेयी युवराज, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह बाराकलां, गगन शर्मा, राधेगोपाल यादव, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने काव्यपाठ किया। सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि रामकुमार पांडेय ने और आभार वरिष्ठ समाजसेवी राधेगोपाल यादव ने व्यक्त किया।

किशोरी पब्लिक स्कूल प्रांगण में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन को लेकर काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी की तस्वीर पर पुष्पअर्पण से हुआ। प्रथम कवि के रूप में गगन शर्मा ने काव्यपाठ किया, उन्होंने अपनी कविता में भगवान कृष्ण के प्रार्दुभाव को शब्दों में प्रस्तुत किया। नवोदित कवियत्री तान्या श्रीवास ने कृष्ण के कारागार में प्रकटीकरण को शब्दों में पिरोया। तदुपरांत वरिष्ठ समाजसेवी राधेगोपाल यादव ने कृष्ण के संपूर्ण जीवन को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे। इसके बाद जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने भी काव्यपाठ किया। वरिष्ठ कवि गीतकार प्रदीप वाजपेयी युवराज ने भगवान कृष्ण पर छंद सुनाकर वाहवाही लूटी। वरिष्ठ कवि और प्रख्यात गीतकार कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने कृष्ण पर गीत गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। काव्य गोष्ठी का संचालन कर रहे वरिष्ठ मंचीय कवि रामकुमार पाण्डे ने छंदों के माध्यम से खूब तालियां बटोरी।