एमजेएस कॉलेज में जन्माष्टमी पर्व पर हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम

भिण्ड, 26 अगस्त। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. रामअवधेश शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजक लेफ्टीनेट प्रभा तिवारी ने एवं मंच संचालन प्रो. अनिता बंसल ने किया।
विद्यार्थियों ने नाटक और नृत्य के माध्यम से बताया कि सुदामा का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। दूसरी ओर कृष्ण एक राजसी परिवार से थे। हालांकि उनकी स्थिति के बीच का अंतर उनकी सच्ची दोस्ती या बंधन में बाधा नहीं बना सका। भगवान कृष्ण और सुदामा बचपन के दोस्त थे और गुरुकुल में सहपाठी थे तथा गुरू संदीपनी के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की थी। शिक्षा पूरी होने के बाद वे अलग हो गए। लेकिन न तो कृष्ण और न ही सुदामा अपनी दिव्य मित्रता को भूल पाए। वह पूरा वाकया जब सुदामा कई सालों के बाद कृष्ण से मिले, अविस्मरणीय और मार्मिक है कि जब श्रीकृष्ण ने सुदामा को तीन मुट्ठी चावल के बदले तीन लोक का स्वामी बना दिया। सुदामा और कृष्ण की कहानी प्रेम और मित्रता की कहानी है। इस अवसर पर नृत्य और संगीत संध्या का आयोजन किया गया और महाविद्यालय परिवार ने श्रीकृष्ण मंदिर जाकर भी मनमोहक प्रस्तुति दी। भजन कीर्तन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स ने अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान किया।