भिण्ड, 26 अगस्त। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम पचेरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन उन्होंने अपने निजकोष से किया। इस अवसर पर भव्य झांकियों सहित मटकी फोड कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम को भव्य और आकर्षित बनाने के लिए प्राचार्य अंजू शर्मा तीन दिन से मेहनत कर रही थीं। रविवार को शासकीय अवकाश होने पर भी स्कूल में बच्चों को कार्यक्रम का प्रशिक्षण देने के लिए उपस्थित हुईं। झांकी और मटकी फोड कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक सर्वेश दीक्षित, श्रोतम भदौरिया सहित ग्रामीणजनों और नन्हे-मुन्ने कलाकारों के पलकों ने जमकर आनंद लिया। प्राचार्य का कहना है कि ऐसे संस्कृतिक कार्यक्रमों को करने से मुझे सुखशांति की अनुभूति होती है और बच्चों को ऐसे आयोजनों से धार्मिक आस्था और सनातन के प्रति लगाव लगाव बढता है, समय-समय पर ऐसे धार्मिक आयोजन करना हमारी आदत में है।