भिण्ड, 26 अगस्त। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोंचरा में आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए लोगों की खबर लगते ही विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह उनके हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे और पीडित परिवारों को धैर्य बंधाया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों से चर्चा कर घायलों को सही और त्वरित उपचार दिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडितों के परिवार जनों से कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से जो लोग घायल हुए हैं उनके लिए सरकार द्वारा आर्थिक राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार भी उपचाररत घायलों को देखने पहुंचे।
यहां बता दें कि ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम ढोंचरा में रविवार को श्याम सिंह राजावत पुत्र विश्वनाथ सिंह उम्र 40 साल, हरविलास पुत्र लज्जाराम ओझा उम्र 55 साल, अशोक गुप्ता पुत्र किशन मुरारी गुप्ता उम्र 40 साल एवं सोनू पुत्र हुकम सिंह राजावत उम्र 32 साल सभी निवासी ग्राम ढोंचरा नदी किनारे बीहड में पशु चराने गए थे। इसी दरम्यान वारिश होने लगी, वह लोग एक पेड के नीचे खडे हो गए। तभी तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह चारों लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें रविवार की शाम उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।