घर-घर जाकर करें सदस्यता : अम्बरीश

– लहार विधायक के नेतृत्व में दबोह में चलाया गया भाजपा का सदस्यता अभियान

भिण्ड, 25 अगस्त। लहार विधानसभा के दबोह नगर में संगठन पर्व भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्यातिथि लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दबोह देवेन्द्र उपाध्याय ने की। सर्वप्रथम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिवकुमार गोस्वामी शिब्बी ने किया।
मुख्य अतिथि विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी की नींव होती है और पार्टी को आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है और मोदी जी को मजबूत करके हमें अपने देश को मजबूत बनाना है। प्रधानमंत्री ने केन्द्र की तमाम योजनाओं का लाभ हमें दिया है, आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का इलाज हमे फ्री मिल रहा है, तो वहीं किसान सम्मान निधि से किसानों को भी केन्द्र सरकार सम्मानित कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना एवं उज्ज्वला योजना का लाभ भी इसमें हम सबको मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित होकर आपके घर आपके रिस्तेदार के घर जाकर नाश्ता, खाना, चाय करके हम सबके बीच उपस्थित रहेंगे, हमारे द्वारा क्षेत्र में 200 करोड की कार्ययोजना तैयार कर काम मंजूर करबाए गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से लिलवारी का पुल, अचलपुरा बीहड वाले हनुमानजी की रोड, बरथरा की रोड, रतनपुरा, बरौआ, असवार में पावर हाउस, मुरावली से नरसिंह भगवान की रोड, रूरई से महाराजपुरा वाली रोड, मटियावली वाली रोड, दबोह, आलमपुर, लहार, मिहोना, मछण्ड में गौशाला आदि बनने का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है। तो वहीं क्षत्री बाग में काम, करधेन तालाब का काम, लहार में तालेश्वर पर भाटनताल का काम शीघ्र ही शुरू होने वाला है। सबके टेंडर हो चुके हैं, जल्द ही ये कार्य धरातल पर आकर लहार विधानसभा में विकास की रूप रेखा का दर्शन कराएंगे।

इस मौके पर नवल मिश्रा, राजेन्द्र गुर्जर, शिवराज यादव, केशव गुप्ता, भगवान नायक, अंजनी कुरचनिया, सुभाष अग्निहोत्री, ब्रजेन्द्र गुर्जर, नरेन्द्र दुधारिया, शेरे खान पार्षद, शिवकुमार गुसांई, विकास दुबे, जीतू पाठक, बडेलला गुर्जर, बालाजी गुर्जर, राजकुमार सरपंच, कप्तान कौरव, हरिश्चन्द्र पांडेय पत्रकार, रविन्द्र चिकवा, रामाधार सराफ, बल्लू बकील, जगमोहन तेहरिया, नारायण सिंह, नारायणदास फौजी, शरद खेमरिया, राजेन्द्र यादव, अखिलेश उदैनिया, परमाल गुर्जर, प्रवीण त्यागी, धर्मसिंह यादव, मनोज गुप्ता, राजा यादव, कुलदीप यादव, अवधेश गुप्ता, भगवान सिंह कुशवाहा, नारायणदास बघेल, रामकुमार कौरव खूजा, हृदेश नायक, सतीश उपाध्याय, नीलू शर्मा, संजीव सोनी, नरेन्द्र तिगुनाथ, जसमंत दोहरे आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
भाजपा में हुए शामिल लोगों का विधायक ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
दबोह में सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी छोडकर शामिल होने वालों में पप्पू महंत देवरी, रामदास पटेल, सियाशरण लहरी, आशापत दोहरे, सत्येन्द्र लहरी, हेमंत कुमार, अरुण दोहरे, रामस्वरूप दोहरे, रणधीर दोहरे, शैलेन्द्र कनेरिया, अमर सिंह दोहरे, जीतू दोहरे, पिंकी दोहरे, रावसिंह दोहरे, प्रमोद कुमार, जसमंत कारीगर आदि लोग लहार विधायक की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए।