भिण्ड, 25 अगस्त। जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के त्यौहार को लेकर गोहद व गोहद चौराहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के ताजियों को लेकर चर्चा की गई।
गोहद नगर में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है, वहीं गोहद चौराहा पर भिण्ड रोड स्थित जग्गा मन्दिर में जन्माष्टमी की रात में भव्य तरीके से मनाई जाती है। जिसमें अलग-अलग प्रकार की झांकियां भी लगाई जाती है। मोहर्रम के ताजियों के बाद चेहल्लुम के ताजिए भी निकाले जाएंगे, जो कि गोहद के नगर के मुख्य मार्गों से निकलते हुए कर्बला पहुंचते हैं। इन दोनों महत्वपूर्ण त्योहारों को लेकर गोहद चौराहा थाना परिसर में थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने व्यापारियों तथा गणमान्य नागरिकों की बैठक ली। गोहद थाना परिसर में एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी मनीष धाकड ने बैठक ली। जिसमें त्योहारों के दौरान नगर में साफ सफाई, विधुत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान राजस्व विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारीगण, पार्षदगण लाखन सिंह गुर्जर, आत्मदास भटनागर, हसरत खान गुड्डू, नसीर खान मुखिया, जगदीश माहोर, बनवारी लाल गुप्ता, साबू खान, अकरम खान, गुलफाम खान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।