भिण्ड, 25 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक के पास शनिवार की रात को एक वृद्ध का शव पडा हुआ मिला। जिसकी सूचना सुनील पुत्र कौशलेन्द्र पाण्डे ट्रेक मेनटेनर निवासी हाल रेलवे स्टेशेन गोहद चौराहे ने शनिवार की देर शाम को पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के शव को अस्पताल पहुंचाया और सभी थानों पर सूचित किया। पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्तगी का प्रयास किया गया। रविवार को मृतक वृद्ध की पहचान खेतीप्रसाद पुत्र हरप्रसाद जाटव उम्र 73 साल निवासी सीताराम की लावन के रूप में हुई। थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि मृतक अपने गांव से किसी कार्य हेतु गोहद गया था, जब वह अपने घर वापिस जा रहा था, तभी यह घटना घटित हो गई। उन्होंने बताया मृतक को सुनाई कम पडता था। परिजनों को जानकारी मिलते ही उन्होंने गोहद अस्पताल पहुंचकर डेड हाउस में रखे शव की शिनाख्त की। इसके बाद गोहद चौराहा पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया।