-आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बंद मिला मिडिल स्कूल, शिक्षक नदारद
भिण्ड, 21 अगस्त। अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा जहां एक और भारत बंद का अह्वान किया गया है, उसी क्रम में अति संवेदनशील क्षेत्र मछण्ड के भ्रमण पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार विजय सिंह यादव नौधा मिडिल स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे।
अपने भ्रमण के दौरान एसडीम लहार ने शासकीय मध्यमिक विद्यालय नोधा का निरीक्षण किया। जहां 10.35 पर जब एसडीम स्कूल पहुंचे तो वहां स्कूल में ताले लटके हुए मिले। बच्चे बैग टांगे हुए शिक्षकों की प्रतिक्षा में खडे थे। एसडीम ने बच्चों से पूछा की स्कूल कितने बजे खुलता है, तो बच्चों एवं ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि 11 बजे से पहले नहीं खुलता है, शिक्षक मनमानी पर उतारू हैं। माध्यमिक विद्यालय नौधा में रीना राजावत, साधना चौहान, सीमा गोस्वामी एवं सुनील शाक्य सहित कुल चार शिक्षक शिक्षिकाएं पदस्थ हैं। एसडीएम ने उक्त सभी लापरवाह शिक्षकों का माह अगस्त का पांच-पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रौन को दिए।