विश्व वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड, 21 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय भिण्ड के समन्वय से वृद्धाश्रम भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यायाधीश भिण्ड सुश्री अनुभूति गुप्ता उपस्थित रहीं। इसी क्रम में डॉ. आरएन राजौरिया, डॉ. प्रभात उपाध्याय, डॉ. आरके अग्रवाल एवं डॉ. विनीत गुप्ता एवं जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा समस्त वृद्धजनों का मेडीकल परीक्षण किया गया, उन्हें दवाईयां वितरित की गईं एवं उनसे स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं उन्हें किस प्रकार से अपने दैनिक दिनचर्या को रखना चाहिए एवं व्यायाम करना चाहिए, इस बारे में भी सलाह दी गई, जिससे वे स्वास्थ्य और निरोग्य जीवन का निर्वाह कर सकें।
इसी कडी में वरिष्ठ नागरिकों को कुछ कानूनी विषयों पर उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए न्यायाधीश ने बताया कि सभी वरिष्ठ माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम, 2007 के अंर्तगत देख-रेख व भरण पोषण का अधिकार प्राप्त है, जिसे वे अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते हैं एवं वरिष्ठ नागरिक जो निराश्रित हैं उनके लिए सरकार द्वारा निराश्रित भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें उन्हें समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे रहने की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्था, मेडीकल, मनोरंजन आदि की सुविधाएं प्रदाय की जाती हैं। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम से जगवेन्द्र पाराशर एवं समस्त वृद्धजन एवं पीएलव्ही आकाश उपस्थित रहे।