भिण्ड, 21 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जनपद सदस्य थानु गुर्जर ने जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में निवासरत बहनों के हाथों से रक्षा सूत्र बंधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे जनपद क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाली जनता मेरा परिवार है, मेरा मकसद सिर्फ मत प्राप्त करना नहीं, अपितु सुख-दुख में साथ देना है।
मौ कांग्रेस ने मनाई राजीव गांधी की जयंती
मौ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वी जयंती के अवसर पर मौ के कांग्रेस कार्यकर्ता नन्हेराजा सिंह गुर्जर, अलवेल यादव, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, तिलक सिंह राजौरिया, रामनिवास सोनी, कमलेश सोनी, इकबाल पठान, डॉ. दिनेश जैन, आजादनवी कुरैशी, प्रदीप यादव, इरशाद पठान, राजीव कौशिक, हिक्मत पठान, धर्मेन्द्र बाबा, राजा पठान, अवधेश प्रजापति, अजीत जैन, मनोहर सिंह गौर, रामोतार शिवहरे, दिनेश राठौर आदि ने राजीव गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।