-कांग्रेस ने कलेक्टर से की प्रतिमा दुरुस्त कराने की मांग
भिण्ड, 20 अगस्त। गोहद नगर में अटल चौक गोलंबर तिराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हुए कई दिन बीत गए हैं, लेकिन प्रशासन इसकी मरम्मत नहीं करा पाया है। इसको लेकर जिला सचिव युवा कांग्रेस राजेन्द्र सिंह परिहार ने सवाल खडा किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा को दुरुस्त कराने में नगर पालिका प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। इस प्रतिमा के ऊपर छतरी की व्यवस्था न होने से वर्षा के चलते यह क्षतिग्रस्त हो गई थी और अधिकारियों ने प्रतिमा को तिरपाल से ढंककर जिम्मेदारी पूरी कर दी। इस रवैए के बाद चर्चा है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी के सम्मान की अनदेखी की जा रही है। कांग्रेस नेता परिहार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भिण्ड जिले से एक कैबिनेट मंत्री भी हैं, बावजूद इसके क्षतिग्रस्त प्रतिमा की ओर ध्यान नहीं दिया जाना अपने आप में बडा सवाल है। उन्होंने इस मामले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से दखल देकर प्रतिमा दुरुस्त कराने का आग्रह किया है।