रेत से भरा ट्रेक्टर-ट्रॉली पकडा, चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 20 अगस्त। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुरा के आगे अमायन-मौ रोड से पुलिस ने चोरी के रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली को बरामद कर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अमायन थाने में पदस्थ सउनि कमल सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को उन्हें सूचना मिली कि सिंध नदी से एक ट्रेक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम रामपुरा के आगे अमायन-मौ रोड ट्रेक्टर-ट्रॉली को पकड लिया और रॉयल्टी प्राप्त न होने पर ट्रेक्टर-ट्रॉली को मय रेत के जब्त कर चालक शैलेन्द्र पुत्र नाथू राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम किटी थाना मौ के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है।