भिण्ड, 20 अगस्त। देहात थाना इलाके में महिला द्वारा पानी का पनारा रोकने पर पडौस के युवक से विवाद हो गया। उसने महिला की मारपीट कर उसकी पीठ में काट खाया। घटना मंगलवार अपरान्ह करीब डेढ बजे की है।
जानकारी के मुताबिक सविता पत्नी जितेन्द्र जाटव उम्र 35 साल निवासी केके ईंट भट्टा वाली गली अटेर रोड भिण्ड ने देहात थाना पहुंचकर बताया कि पडौस में रहने वाले आकाश जाटव के पानी का पनारा उसके घर की तरफ चलता है। उसने जब उसे रोकने को कहा तो आकाश ने उसे गालियां दी। विरोध करने पर उसने उसकी मारपीट कर दी और उसकी पीठ में काट खाया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।