-उत्तराखण्ड के पिथौरागढ में ड्यूटी के दौरान हो गया था ब्रेन हेमरेज
भिण्ड, 19 अगस्त। जिले के अटेर जनपद स्थित निवारी गांव के निवासी उत्तराखण्ड के पिथौरागढ में आर्मी में पदस्थ हवलदार 37 वर्षीय अवधेश शर्मा पुत्र हरीशंकर शर्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया। सोमवार को पैतृक गांव में उनकी अंत्येष्टि सैनिक सम्मान के साथ की गई।
रविवार की देर रात एक दर्जन जवानों की टुकडी आर्मी के वाहन में उनका पाथर््िाव शरीर लेकर भिण्ड पहुंचा। सोमवार को उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव निवारी ले जाई गई। जहां ग्रामवासियों ने अवधेश का शव तिरंगे में लिपटा देखा तो सन्नाटा छा गया। यहां बता दें कि अवधेश शर्मा साल 2009 में आर्मी में भर्ती हुए थे। विगत एक सप्ताह पहले ड्यूटी के दौरान पिथौरागढ उत्तराखण्ड में उन्हें बे्रन हेमरेज हो गया था। इलाज के लिए बरेली उत्तर प्रदेश के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। अवधेश के पिता वर्तमान में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अवधेश की 10 साल एवं पांच साल की दो बेटियां है। सोमवार को ग्राम निवारी में सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई।