दुर्घटनाओं में दो वृद्धों की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड, 19 अगस्त। जिले के देहात एवं गोहद थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो वृद्ध व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को फरियादी कोकसिंह पुत्र हरपाल सिंह जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम मुरलीपुरा ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर में उसके ताऊ रामस्वरूप पुत्र तुलाराम जाटव उम्र 70 साल पैदल कहीं जा रहे थे, तभी दुर्गा ईंट भट्टा के सामने अटेर रोड पर हरे रंग के ऑटो क्र. एम.पी.07 जेड.जे.0252 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ऑटो चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी राजेन्द्र पुत्र किशोरीलाल कुशवाह उम्र 37 साल निवासी ग्राम सर्वा ने बताया कि रविवार की शाम को उसके पिताजी किशोरीलाल पुत्र दंगल सिंह उम्र 65 साल कहीं जा रहे थे, तभी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।