भिण्ड, 18 अगस्त। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद से लगातार सामने आ रही अनियमितताओं को लेकर राजपूत युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने विगत दिवस ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का मरीज के साथ सौम्य व्यवहार होने की मांग की गई। साथ ही डॉक्टरों का निर्धारित समय पूर्ण होने तक ओपीडी कक्ष में बैठने की व्यवस्था करने को कहा गया। इतना ही नहीं मांग यह भी की गई कि अस्पताल में पदस्थ्य डॉक्टर अप-डाउन न कर मुख्यालय पर रुकें। इमरजेंसी ड्यूटी के वक्त डॉक्टर अस्पताल परिसर रहें। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं बिना व्यवधान के मरीजों को उपलब्ध कराई जाए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड पर साफ सुधरी चादर बिछाई जाए और स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। उपरोक्त मांगें सात दिवस में पूर्ण करने और अनदेखी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।