प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 13 अगस्त। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी के निर्देशानुसार जुलाई 2024 में मप्र के सभी जिलों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। किंतु मप्र सरकार द्वारा अभी तक 10 सूत्री मांगों में से एक भी मांग पर विचार नहीं किया गया है। मप्र सरकार का पेंशनरों के प्रति यह रवैया हट धर्मिता का द्योतक प्रतीत होता है। जबकि सरकार के इसारे पर समाचार पत्रों में ऐसे समाचार प्रकाशित कराए जा रहे हैं कि महंगाई राहत कर्मचारी एवं पेंशनर्स को दी जाएगी। किंतु अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा नहीं की गई है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि वर्तमान सरकार कर्मचारी एवं पेंशनर्स विरोधी प्रतीक हो रही है। यह जानकारी प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह एवं प्रांतीय संगठन मंत्री विजय दैपुरिया ने एक संगोष्ठी में दी।
तदुपरांत उनके द्वारा सरकार के उक्त रवैये पर बताया गया कि आगामी अक्टूबर माह में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन छतरपुर जिले में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सर्वसम्मति से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, प्रदेश के सभी पेंशनर्स को एकत्रित करके जबरदस्त आंदोलन करने की योजना है। उन्होंने अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।