भिण्ड, 11 अगस्त। लहार में नौ अगस्त को आयोजित सभा में दिए गए भाषण के दौरान लोगों को न्याय दिलाने के लिए भिण्ड एसपी के लिए बोले गए शब्दों को किसी भी जाति समुदाय से जोडकर न देखा जाए, फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को पीडा हुई है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं। यह बात लहार के पूर्व विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने प्रेसनोट जारी कर कही है।
उन्होंने कहा कि यादव समाज से हमारा वर्षों से भाईचारा और पारिवारिक संबंध हैं। भाजपा के लोगों द्वारा सभा में दिए गए भाषण के वीडियो को कांट-छांट कर समाज में वय मनुष्यता फैलाने के लिए परोसा जा रहा है। लहार विधानसभा में लोगों पर पुलिस द्वारा अन्याय, अत्याचार, जुल्म किए जा रहे हैं और भिण्ड एसपी लोगों को न्याय देने में अक्षम साबित हो रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि यादव समाज के बडे नेता मप्र कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्वमंत्री भगवान सिंह यादव, राज्यसभा सांसद अशोक यादव मंच पर मौजूद थे और लहार विधानसभा में पांच में से चार यादव सरपंच अपने-अपने गांव से ट्रैक्टरों में लोगों को लेकर सभा में आए थे। भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया जिलों से भी यादव समाज के लोग सभा में आए थे।