भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज

भिण्ड, 11 अगस्त। भाजपा लहार मण्डल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री ने प्रेस नोट जारी कर पूर्व विधायक से कहा कि जब आप गलत नहीं थे। फिर आपने अपने निज निवास वैशपुरा पर आम रास्ता क्यों रोक रखा था। आप गलत नहीं थे, तो लालसिंह पैलेस के बगल से जो रोड किसानों के खेत में जाती है, उस पर दीवार क्यों बना रखी थी।
अग्निहोत्री ने कहा कि एक बात समझ में नहीं आ रही, क्षत्रिय पहले परेशान थे या अब। इस प्रेस नोट में यह पूरा तंज पूर्व नेता प्रतिपक्ष को लेकर किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उस समय कोई क्षत्रिय आवाज तक नहीं उठा सकता था। मतलब आपके विरोध में आज सभी स्वतंत्र है और खुलेआम आपको याद दिला रहे हैं। आपने अपने चहेतों के अलावा किसी की कोई समस्या हल नहीं की।