दो जनशिक्षकों सहित आठ शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकी जाएंगी

भिण्ड, 12 अक्टूबर। जिले के स्कूलों में निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली अनियमिताओं के मद्देनजर मेहगांव विकास खण्ड में दो जन शिक्षकों सहित आठ शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धियां बंद करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
प्रभारी कलेक्टर के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड वरुण अवस्थी द्वारा गठित निरीक्षण दल ने शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय बहुआ, शा. माध्यमिक विद्यालय खेरिया बाग, शा. माध्यमिक विद्यालय अमृतपुरा विकास खण्ड मेहगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शालाएं बंद पाई जाने के फलस्वरूप संबंधित प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापकों तथा जनशिक्षकों की दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसीक्रम में शा. माध्यमिक विद्यालय नारायणपुरा का निरीक्षण किया गया। जहां पर श्रीमती हेमलता प्राथमिक शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना अवकाश के संस्था से अनुपस्थित पाई गई। जिसके फलस्वरूप इनकी भी दो वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। जो शालाएं बंद पाई गई उनके जनशिक्षक अजय शर्मा एवं प्रदीप शर्मा जनशिक्षा केन्द्र बरहद के विरुद्ध भी दो वेतन वृद्धि बंद करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।