गोली लगने से युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 03 अगस्त। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ऐचाया रोड निवासी एक नवयुवक की गोली लगने से उपचार के दौरान जेएएच अस्पताल ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
गोहद थाने में पदस्थ आरक्षक दीपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच जुलाई को ऐचाया रोड गोहद निवासी प्रियंका पुत्र अजय सिंह गुर्जर उम्र 18 साल गोली लगने से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु यूनिट आईव्ही जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। गोहद पुलिस ने थाना कम्पू के मर्ग क्र.481/24 धारा 194 बीएनएसएस की मर्ग डायरी पर असल मर्ग कायम कर जांच में लिया है।