भिण्ड, 03 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-इटावा रोड पर आरटीओ बैरियल के पास ऑटो पलट जान से एक प्रौढ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद ऑटो चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी डालसिंह पुत्र नेकराम जाटव उम्र 47 साल ने पुलिस को बताया कि गत 21 जुलाई को उसके साढू लज्जाराम पुत्र बच्चूलाल जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम खैरी अटेर ऑटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी चालक ने तेजी व लापरवाही से ऑटो चलाते हुए पलट दिया। जिससे फरियादी की साढू की मौके पर मौत हो गई।