अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य के नेतृत्व अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जिले में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थाई वारंटियों की धरपकड अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर से बिजली घर के पहले बांई तरफ वाली गली आईटीआई रोड भिण्ड पर एक आरोपी को 315 बोर का एक कट्टा व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।